Search This Blog

Saturday, October 19, 2019

Computer gk

221 भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] मध्य प्रदेश
[C] केरल
[D] तमिलनाडु
Answer --- a
222 विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है ?
[A] चीन
[B] रूस
[C] संयुक्त राज्य अमेरिका
[D] न्यूजीलैंड
Answer --- c
223 फेसबुक का सबसे अधिक यूजर किस देश के हैं ?
[A] रूस
[B] भारत
[C] चीन
[D] अमेरिका
Answer --- d
224 कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है ?
[A] सुचना देने वाला
[B] कुंजी पटल
[C] कीबोर्ड
[D] ये सभी
Answer --- b
225 Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है ?
[A] जापान
[B] अमेरिका
[C] टर्की
[D] आस्ट्रेलिया
Answer --- c
226 निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है ?
[A] ड्यूल कोर
[B] i7
[C] एंड्राइड
[D] सेलरों
Answer --- c
227 स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं ?
[A] कलर डेप्थ
[B] रिफ्रेश रेट
[C] स्क्रीन रेसोलुशन
[D] व्यूविंग साइज
Answer --- c
228 दक्षिण गंगोत्री स्थित है ?
[A] अंटार्कटिका
[B] आस्ट्रेलिया
[C] अफ्रीका
[D] एशिया
Answer --- a
229 टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है ?
[A] ब्लिंकर
[B] प्वाइंटर
[C] कर्सर
[D] कॉजर
Answer --- c
230 वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह निम्न में से कौन सा है ?
[A] सेल रेफरेंस
[B] सेल वैल्यू
[C] सेल फार्मूला
[D] सेल रेंज
Answer --- d

Computer gk

Which graphics file format is used for Web pages? 
(1) JPEG 
(2) BMP 
(3) PDF 
(4) TIFF 
(5) None of these 
Q.2 The data transfer rate for LAN protocols is often measured in units of: 
(1) characters per minute 
(2) feet per second 
(3) bits per second 
(4) kilobytes 
(5) None of these 
Q.3 Another term for hyperlink is ____. 
(1) link 
(2) Source 
(3) Bar 
(4) Hit 
(5) None of these 
Q.4 The operating system is the most common type of ______________ software. 
(1) communication 
(2) application 
(3) system 
(4) word-processing 
(5) None of these 
Q.5 When you quickly press and release the left mouse button twice, you are ____ .
(1) Primary-clicking 
(2) pointing 
(3) Double-clicking 
(4) Secondary-clicking 
(5) None of these 
Q.6 The horizontal and vertical lines on a worksheet are called ___. 
(1) cells 
(2) sheets 
(3) block lines 
(4) gridlines 
(5) None of these 
Q.7 To delete an incorrect character in a document, _____ to erase to the right of the insertion point. 
(1) press the left mouse key 
(2) double-click the right mouse key 
(3) press the BACKSPACE key 
(4) press the delete key 
(5) None of these 
Q.8 A high-speed transmission line that carries WAN traffic is called a: 
(1) POP 
(2) X.25 line 
(3) P2PN 
(4) Backbone 
(5) None of these 
Q.9 The operating system allows users to organize the computer’s contents in a hierarchical structure of directories that include all of the following EXCEPT: 
(1) files 
(2) folders 
(3) drives 
(4) systems 
(5) None of these 
Q.10 In Windows XP, if you want to see the file size and modified dates of all files in a folder, the best viewing option is the __________ view. 
(1) List 
(2) Thumbnails 
(3) Details 
(4) Icon 
(5) None of these 
ANSWERS 
Q.1 (1) 
Q.2 (3) 
Q.3 (1) 
Q.4 (3) 
Q.5 (3) 
Q.6 (4) 
Q.7 (4) 
Q.8 (4) 
Q.9 (4) 

Q.10 (3)

Computer gk

मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?
[A] ड्राइंग
[B] कंप्यूटर डिज़ाइन
[C] वीडियो एडिटिंग
[D] पेंटिंग
Answer --- c
212 निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?
[A] [_]
[B] []
[C] [.]
[D] [@]
Answer --- b
213 निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?
[A] रेडिफमेल
[B] याहू
[C] हॉटमेल
[D] ये सभी
Answer --- d
214 सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?
[A] मनु बार
[B] मेन पेज
[C] टूल बार
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer --- c
215 MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?
[A] कोरल
[B] लोटस
[C] माइक्रोसॉफ्ट
[D] नॉवेल
Answer --- c
216 माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?
[A] पॉल एलन
[B] बिल गेटस
[C] [A] और [B]
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer --- c
217 विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?
[A] विप्रो द्वारा
[B] एप्पल कापंरिशन द्वारा
[C] IBM द्वारा
[D] ये सभी
Answer --- c
218 एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?
[A] GUI
[B] CUI
[C] MUI
[D] LUI
Answer --- a
219 विंडोज 98 का विकास कब हुआ ?
[A] 2000
[B] 2003
[C] 1998
[D] 1999
Answer --- c
220 चिकित्सा शास्त्र के जनक किसे कहा जाता है ?
[A] थियोफ्रेस्ट्स
[B] हिप्पोक्रेटस
[C] डार्विन
[D] गैलन
Answer --- b

Computer gk

61 सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
[A] मिनी कंप्यूटर
[B] माइक्रो कंप्यूटर
[C] मेनफ्रेम कंप्यूटर
[D] सुपर कंप्यूटर
Answer --- d
62 माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
[A] प्रथम पीढ़ी
[B] द्वितीय पीढ़ी
[C] तृतीय पीढ़ी
[D] चतुर्थ पीढ़ी
Answer --- d
63 भारत में निर्मित "परम कम्प्यूटर" किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
[A] माइक्रो कंप्यूटर
[B] मिनी कंप्यूटर
[C] मेनफ्रेम कंप्यूटर
[D] सुपर कंप्यूटर
Answer --- d
64 गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
[A] भारत
[B] अमेरिका
[C] चीन
[D] यूनान
Answer --- c
65 IMAC एक प्रकार का है ?
[A] मशीन
[B] प्रोसेसर
[C] प्रोग्राम
[D] रजिस्टर
Answer --- a
66 एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
[A] जी. एकल
[B] एवा लवलेस
[C] चार्ल्स बैबेज
[D] सीमेन कोर्सकोब
Answer --- c
67 सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
[A] जोसेफ मेरी
[B] चार्ल्स बैबेज
[C] जॉन माउक्ली
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer --- a
68 कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
[A] चार्ल्स बैबेज
[B] जोसेफ जैक्युर्ड
[C] ब्लेज पास्कल
[D] वॉन न्यूमान
Answer --- d
69 इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
[A] चार्ल्स बैबेज ने
[B] सी. वी. रमन ने
[C] रॉबर्ट नायक ने
[D] जे. एस. किल्बी
Answer --- d
70 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
[A] आयरन ऑक्साइड
[B] सोडियम पेरोक्साइड
[C] मैग्नीशियम ऑक्साइड
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer --- a

Computer gk

51 पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
[A] बैंक
[B] शेयर बाजार
[C] खेल
[D] पुस्तक प्रकाशन
Answer --- c
52 किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
[A] जॉन माउक्ली
[B] ब्लेज पास्कल
[C] हावर्ड आइकन
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer --- b
53 किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
[A] जैक्वार्ड
[B] पावरस
[C] पास्कल
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer --- d
54 कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
[A] जॉन माउक्ली
[B] जैक्वार्ड
[C] चार्ल्स बैबेज
[D] ब्लेज पास्कल
Answer --- c
55 इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
[A] सुपर कंप्यूटर
[B] लैपटॉप
[C] पर्सनल कंप्यूटर
[D] नोट बुक
Answer --- a
.56 सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
[A] डिजिटल कंप्यूटर
[B] ऑप्टिकल कंप्यूटर
[C] हाइब्रिड कंप्यूटर
[D] एनालॉग कंप्यूटर
Answer --- a
57 CRAY क्या है ?
[A] माइक्रो कंप्यूटर
[B] मेनफ्रेम कंप्यूटर
[C] मिनी कंप्यूटर
[D] सुपर कंप्यूटर
Answer --- d
58 मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
[A] प्रथम पीढ़ी
[B] द्वितीय पीढ़ी
[C] तृतीय पीढ़ी
[D] चतुर्थ पीढ़ी
Answer --- c
59 विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
[A] 1981
[B] 1980
[C] 1976
[D] 1995
Answer --- c
60 भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
[A] आर्यभट्ट
[B] सिद्धार्थ
[C] अशोक
[D] बुद्ध
Answer --- b

Monday, August 5, 2019

computer gk







Q.1 The __________ is the smallest meaningful unit of data. 

(1) Cell 

(2) Field 

(3) Application 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.1 ----------- डाटा की सबसे छोटी सार्थक इकाई है। 

(1) सेल 

(2) फील्ड 

(3) ऐप्लीकेशन 

(4) उपरोक्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 What are the four main aspects of data handling with a computer? 

(1) Input, processing, output and storage 

(2) Comparing, dividing, sorting and organizing 

(3) Decision making, sorting, correcting and mapping 

(4) Adding, subtracting, multiplying and dividing 

(5) None of these 

Q.2 एक कंप्यूटर के साथ डाटा हैण्डल करने के लिये चार मुख्य रूप क्या हैं? 

(1) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज 

(2) कम्पेरिंग, डिवाइडिंग, सॉर्टिंग, और आर्गनाइजिंग 

(3) डिसिजन मेकिंग, सॉर्टिंग, संशोधन, और मानचित्रण निर्णय 

(4) जोड़ना, घटाना, गुणा, और विभाजन 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.3 If you change Windows 98 to Windows XP, you are actually performing........... 

(1) Upstart 

(2) Upgrade 

(3) Update 

(4) Patch 

(5) None of these 

Q.3 यदि आप विंडोज 98 को विंडोज XP में बदलते हैं, तो आप वास्तव में --------- कर रहे हैं। 

(1) अप्स्टार्ट 

(2) अप्ग्रेड 

(3) अपडेट 

(4) पैच 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.4 The main system board of a computer is called the.......... 

(1) Integrated circuit 

(2) Motherboard 

(3) Processor 

(4) Microchip 

(5) None of these 

Q.4 कंप्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को ----------कहा जाता है। 

(1) एकीकृत परिपथ 

(2) मदरबोर्ड 

(3) प्रोसेसर 

(4) माइक्रोचिप 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.5 Your position in the text is shown by a.......... 

(1) Blinker 

(2) Cursor 

(3) Causer 

(4) Pointer 

(5) None of these 

Q.5 टेक्स्ट में आपकी स्थिति को --------के द्वारा दिखाया जाता है। 

(1) ब्लिंकर 

(2) कर्सर 

(3) कॉजर 

(4) पॉइन्टर 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.6 How many megabytes make a gigabyte? 

(1) 1024 

(2) 128 

(3) 256 

(4) 512 

(5) 64 

Q.6 कितने मेगाबाइट एक गीगाबाइट बनता है? 

(1) 1024 

(2) 128 

(3) 256 

(4) 512 

(5) 64 

Q.7 Using output devices one can............ 

(1) Input data 

(2) Store data 

(3) Scan data 

(4) View or print data 

(5) None of these 

Q.7 आउटपुट डिवाइस का प्रयोग ...............में हो सकता है। 

(1) डाटा इनपुट करने 

(2) डाटा स्टोर करने 

(3) डाटा स्कैन करने 

(4) डाटा को देखने या मुद्रित करने 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.8 Which contents are lost when the computer turns off? 

(1) Storage 

(2) Input 

(3) Output 

(4) Memory 

(5) None of these 

Q.8 कौन सी सामग्री नष्ट हो जाती है जब कंप्यूटर बंद हो जाता है? 

(1) स्टोरेज 

(2) इनपुट 

(3) आउटपुट 

(4) मेमोरी 

(5) इनमें से कोई नही 

Q.9 When you save to this, your data will remain intact even when the computer is turned off– 

(1) RAM 

(2) Motherboard 

(3) Secondary storage device 

(4) Primary storage device 

(5) None of these 

Q.9 कंप्यूटर बंद होने पर भी डाटा बरकरार रहता है जब आप इसको इसमे सेव करते हैं- 

(1) रैम 

(2) मदरबोर्ड 

(3) सेकन्डेरी स्टोरेज डिवाइस 

(4) प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.10 A central computer that holds collections of data and programs for many PCs, workstations, and other computers is a (n) – 

(1) Supercomputer 

(2) Minicomputer 

(3) Laptop 

(4) Server 

(5) None of these 

Q.10 एक केंद्रीय कंप्यूटर जो कई पीसी, वर्क्स्टेशन, और अन्य कंप्यूटरों के लिए डाटा और कार्यक्रमों का संग्रह रखता है---------- .

(1) सुपर कंप्यूटर 

(2) मिनी कंप्यूटर 

(3) लैपटॉप 

(4) सर्वर 

(5) इनमें से कोई नही

Answers-

Q.1 (2) 

Field is the smallest meaningful unit of data. 

फील्ड डाटा की सबसे छोटी सार्थक इकाई है। 

Q.2 (1) 

Input, processing, output and storage are form main aspects of computer. 

इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट तथा स्टोरेज कम्प्यूटर सिस्टम के चार मुख्य घटक हैं। 

Q.3 (2) 

Upgrade is a process in which one software transferred by new updated software. 

अपग्रेड एक प्रॉसेस है जिसके एक सॉफ्टवेयर को नये अपडेट सॉफ्टवेयर के द्वारा ट्रांसफर किया जाता है। 

Q.4 (2) 

Motherboard is a main system board in a computer. 

मदरबोर्ड कम्प्यूटर में मुख्य सिस्टम बोर्ड होता है। 

Q.5 (2) 

Cursor shows the position in the text. 

कर्सर टेक्स्ट में स्थिति को दर्शाता है। 

Q.6 (1) 

1024 megabyte = 1 gigabyte. 

1024 megabyte = 1 gigabyte 

Q.7 (4) 

Data is viewed or printed by output devices. 

डाटा प्रिन्ट या देखना आउटपुट डिवाइस के द्वारा होता है। 

Q.8 (4) 

Random access memory lost when computer turns off. 

रैण्डम एक्सेस मेमोरी नष्ट हो जाती है, जब कम्प्यूटर बन्द हो जाता है। 

Q.9 (3) 

Secondary storage device is a non-volatile storage. 

सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस नॉन-वोलाटाइल स्टोरेज है। 

Q.10 (4)