Search This Blog

Showing posts with label हार्डवेयर. Show all posts
Showing posts with label हार्डवेयर. Show all posts

Saturday, January 19, 2019

हार्डवेयर क्या है- (What is Hardware)

Computer Hardware

म्प्यूटर हार्डवेयर :- एक सामान्य शब्द है जो कि कंप्यूटर प्रणाली के किसी भी घटक (कंपोनेंट) की भौतिक उपस्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है तथा जिसे देखा और छुआ जा सके। इसमें कंप्यूटर केस, मॉनीटर, कीबोर्ड और माउस भी शामिल है। इस तरह से कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर, मदरबोर्ड, मेमोरी चिप्स, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, एक्सपेशन कार्ड, केबल, स्विच और जिसे आप छू कर और महसूस कर सकते है वे उपकरण हार्डवेयर मे शामिल हैं।


हार्डवेयर components को अक्सर इनपुट, आउटपुट, स्टोरेज या प्रोसेसिंग components के रूप में वर्गीकृत कर सकते हैं। हार्डवेयर components जो सीपीयू (CPU) का एक अभिन्न हिस्सा नहीं हैं उन्हें पेरिफेरल उपकरणों (peripheral devices) के रूप में संदर्भित किया जाता है ; पेरिफेरल उपकरणों को आमतौर पर इनपुट, स्टोरेज या आउटपुट (जैसे हार्ड डिस्क, कीबोर्ड या प्रिंटर) के लिए उपयोग किया जाता है। 

इनपुट डिवाइस एक ऐसी हार्डवेयर डिवाइस है यूजर से इनफार्मेशन स्वीकार करती है, इनफार्मेशन को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में कन्वर्ट करती है और उसके बाद प्रोसेसर को संचारित (ट्रांसमिट) करती है। इनपुट डिवाइस का मुख्य कार्य मनुष्य (Humans) को कंप्यूटर के साथ इंटरेक्शन करवाना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप कंप्यूटर पर गेम खेल रहे हो तो माउस पॉइंटर (यूजर इंटरफेस के डिजाइन में एक आम तत्व) के द्वारा आप नेविगेशन कण्ट्रोल कर सकते है। 

आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर सिस्टम से इनफार्मेशन लेता और एसी रूप में परिवर्तित करता है जिसको मनुष्यों (Humans) द्वारा आसानी से समझा जा सकता है। 

1.Basic Computer Knowledge

  1. Introduction to Computers - कम्प्यूटर का परिचय
  2. History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास 
  3. computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ीया
  4. कंप्यूटर का वर्गीकरण (Computer Classification)
  5. हार्डवेयर क्या है- (What is hardware)
  6. A to Z All Computer Full Form

1.Input & Output Devices