Search This Blog

Monday, January 21, 2019

Computer GK Part - 2 ❒ कंप्यूटर - महत्वपूर्ण तथ्य 200 प्रश्नोत्तरी

Important Computer Gk

If you are preparing for competitive exams, you should read computer gk questions to improve your performance. These questions will help you to solve computer gk questions in competitive exams and also help to score high in the examinations.


💠सेविंग की प्रक्रिया हैमेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना

💠 डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी

💠 C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन


💠 ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर


💠 असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना


*💠 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन


*💠 उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश


*💠 वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल


*💠 विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET


*💠 लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का


*💠 पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग


*💠 सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग


*💠 सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट


*💠 कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट


*💠 कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को


*💠 A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit


*💠 कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी.यू.


*💠 कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट


*💠 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप


*💠 ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक


*💠 एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर


*💠 CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर


*💠 टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी


*💠 वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए


*💠 कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के


*💠 प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को


*💠 ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस


*💠 सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट


*💠 सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन


*💠 किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम


*💠 डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क


*💠 CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable


*💠 सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? – डाटा बेस


*💠 कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.


*💠 मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस


*💠 प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस


*💠 विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium


*💠 मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम


*💠 पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग


*💠 HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की


*💠 कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में


*💠 वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का


*💠 किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज


*💠 एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls


*💠 फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के  लिए


*💠 एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का


*💠 ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर


*💠 कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से


*💠 भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ


*💠 कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड


*💠 C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल


*💠 ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information  Interchange


*💠 कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज


*💠 सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में


*💠 कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर


*💠 कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी.यू.


*💠 इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने


*💠 इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन


*💠 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड


*💠 कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट


*💠 स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट


*💠 एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI


*💠 वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे


*💠 कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –  नंबर्स


*💠 निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM


*💠 एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स


*💠 CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का


*💠 कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक


*💠 वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम


*💠 जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)


*💠 वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है –  सीपीयू


*💠 जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग


*💠 वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड  रीडर


*💠 एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के  निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।


*💠 वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल


*💠 वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।


*💠 कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं  –   इनपुट की


*💠 वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट


*💠 सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम


*💠 दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P


*💠 बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से


*💠 वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स


*💠 अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर  कंप्यूटर्स


*💠 RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी


*💠 विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है  –  ऑपरेटिंग सिस्टम


*💠 इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर


*💠 कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम


*💠 सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर


*💠 ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं– वर्ल्ड वाइड वेब


*💠 वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स


*💠 ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही ने*टवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –  वायरलेस


*💠 मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का


*💠 वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर


*💠 एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने  अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है


*💠 GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस


*💠 वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –   हाइपरलिंक


*💠 सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट


*💠 कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली


*💠 रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में  डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है


*💠 कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स


*💠 पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार


*💠 एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर


*💠 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क


*💠 डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर


*💠 इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क


*💠 बैकअप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि


*💠 वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है – ऑटोकरेक्ट


*💠 स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी


*💠 वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली


*💠 वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन


*💠 वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना


*💠 इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं –  डाउनलोडिंग


*💠 ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर


*💠 चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है


*💠 अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।


*💠 स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट


*💠 जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम


*💠 ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना


*💠 वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग


*💠 आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड


*💠 अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम


*💠 किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? –  कैरेक्टर सेट


*💠 ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए?* – एड्रेसबुक


*💠 मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है?* – फोनलाइन


*💠 कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है?* –किलोबाइट


*💠 डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है?* – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना


*💠 प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?* – आउटपुट


*💠 सीपीयू के एएलयू में होते हैं* – रजिस्टर


*💠 प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं* – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर


*💠 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है* – माइक्रोचिप


*💠 माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?* –चतुर्थ


*💠 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?* – चार्ल्स बैवेज


*💠 चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?* – आयरन ऑक्साइड


*💠 एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं* – स्लॉट


*💠 इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं* – सर्किट बोर्ड


*💠 वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है* – मदरबोर्ड


*💠 विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?* – MIDI


*💠 पास्कल है* – कंप्यूटर की एक भाषा


*💠 प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?* – फोरट्रॉन


*💠 वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है* – रिजर्वड  वड्र्स


*💠 प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा –* फोरट्रॉन


*💠 वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है –* रिजर्वड  वड्र्स


*💠 किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है –* फ्लोचार्ट


*💠 कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? –* विज्ञान


*💠 कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? –* व्यावसायिक कार्य


*💠 मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है –* न्यूमैरिक कोड


*💠 मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है –* जावा


*💠 इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है –* जावा


*💠 यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है –* वेब सर्वर्स में


*💠 किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? –* डाट मैट्रिक्स प्रिंटर


*💠 कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? –* निम्नस्तरीय भाषा


*💠 कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? –* सिस्टम


*💠 कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? –* एप्लिकेशन


*💠 स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –*  Cell


*💠 ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? –* प्वाइंटिंग डिवाइस


*💠 यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि –* इसमें वायरस हैं


*💠 कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं –* मीनू


*💠 हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? –* रीसाइकिल बिन


*💠 E.D.P. क्या है? –* इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग


*💠 भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है?* – सुपर कंप्यूटर


*💠 माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?* – चतुर्थ


*💠 की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?* – 12


*💠 कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौ ड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं* –

बार कोड

*💠 किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है?* – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर


*💠 इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?* –प्राइमरी


*💠 सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है?* – फ्लैश


*💠 डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?* – फार्मेटिंग


*💠 रैम वोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि* – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई  की जरूरत होती है


*💠 प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है* –फर्मवेयर


*💠 भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है* – मशीनी भाषा


*💠 स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट* – टेरा बाइट


*💠 आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है?* – बाइट


*💠 प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे* – वैक्यूम ट्यूब


*💠 कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं* – प्रोग्रामों  को


*💠 गूगल क्या है?* – सर्च इंजन


*💠 आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?* – द्वि-आधारी  अंक पद्धति


*💠 अरनेट क्या है?* – एक कंप्यूटर नेटवर्क


*💠 नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है?* – Ctrl+N


*💠 परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं*– डाटाबेस


*💠 xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? –* एक्सेल


*💠 ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं –* स्टैंडर्ड टूल बार पर


*💠 स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं –* सेल


*💠 वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? –* DOC


*💠 टास्कबार स्थित होता है –* स्क्रीन के बॉटम पर


*💠 कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं –* कर्सर


*💠 जंक ई-मेल को कहते हैं –* स्पैम


*💠 URL क्या होता है? –* वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस


*💠 फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है –* ई-मेल


*💠 शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? –* .edu


*💠 ई-कॉमर्स क्या है? –* इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय


*💠 इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है –* फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल


*💠 भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? –* 15अगस्त, 1995


*💠 भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? –*  सिक्किम


*💠 MICR में C का पूरा नाम क्या है? –* कैरेक्टर


*💠 OCR का पूर्ण रूप क्या है? –* Optical Character Recognition


*💠 कितने किलोबाइट मसे एक मेगाबाइट बनता है? –* 1024


*💠 बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है –* 2


*💠 ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं –* 256


*💠 वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? –* हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है,



#TAGS – Computer Questions , Computer GK Questions with Answers in Hindi , Computer GK for Patwari Exam , Patwari Computer Notes in Hindi , Patwari GK Question in Hindi ,Computer Question for Rs-cit, Basic Computer Question and Answer , Computer Questions for Competitive Exams in Hindi , कंप्यूटर सामान्य ज्ञान , Most Important Computer Question and Answer

Sunday, January 20, 2019

Computer GK Questions with Answers for Competitive Exams


If you are preparing for competitive exams, you should read computer gk questions to improve your performance. These questions will help you to solve computer gk questions in competitive exams and also help to score high in the examinations.


Computer GK Questions with Answers for Competitive Exams

1. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा 
   
2. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट 

3. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट 

4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब 

5. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों  को

6. गूगल क्या है? – सर्च इंजन 


7. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्विआधारी  अंक पद्धति 

8. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क 

9. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N 

10. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस 

11. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर 

12. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा 


13. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम 


14. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन


15. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –  Cell 


16. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस 


17. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं


18. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू 


19. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन

 
20. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग



#TAGS – Computer Questions , Computer GK Questions with Answers in Hindi , Patwari Computer Notes in Hindi  , Computer Question for Rs-cit, Basic Computer Question and Answer , Computer Questions for Competitive Exams in Hindi , कंप्यूटर सामान्य ज्ञान , Most Important Computer
Question and Answer

.Basic Computer Knowledge

  1. Introduction to Computers कम्प्यूटर का परिचय
  2. History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास 
  3. computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ीया
  4. कंप्यूटर का वर्गीकरण (Computer Classification)
  5. सॉफ्टवेयर क्या है - (What is software)
  6. हार्डवेयर क्या है- (What is hardware)
  7. A to Z All Computer Full Form

    1.Input & Output Devices

    Saturday, January 19, 2019

    सॉफ्टवेयर क्या है - (what is Software)

    सॉफ्टवेयर क्या है - (what is Software)


        हम कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार के कार्यों को संपन्न कर सकते है। असल में सभी प्रक्रियाएँ सॉफ्टवेयर की मदद से कि जाती है जो किसी एक सेकण्डरी मेमोरी डिवाइस में संग्रहित हो जाती है। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक और नाम है। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का संग्रह है जो एक विशेष प्रयोजन (Special Purpose) के लिए लिखा गया है। एक प्रोग्राम कुछ भी नहीं बस एक निर्देशों का समूह है जो की किसी एक विशेष प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा गया है।
               सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार हैं:

    1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
    2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

    1. सिस्टम सॉफ्टवेयर और उनके प्रकार :-
          सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पहले उपयोगकर्ता (User) से सुचना का आदान प्रदान करता है और फिर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के साथ काम करता हैसिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को अपने आंतरिक संसाधनों(Internal Resources) का प्रबंधन करने में मदद करता है।सिस्टम सॉफ्टवेयर सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं हैबल्कि कई प्रोग्रामो का संग्रह है सिस्टम प्रोग्राम्स के महत्वपूर्ण घटक( Component ) निम्न प्रकार है :-

    • ऑपरेटिंग सिस्टम (OS ): ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो की कंप्यूटर हार्डवेयर ( Hardware) और सॉफ्टवेयर ( Software) संसाधनों सीपीयू ( CPU), मेमोरी (Memory), इनपुट ( Input ) और आउटपुट ( Output) आदि का प्रबंधन और कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए आम सेवाएं प्रदान करता है |यह कंप्यूटर और उपयोगकर्ता के बीच एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है विंडोज़ ओएस कंप्यूटर पर सबसे अधिक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है | लिनक्स ( Linux ) और यूनिक्स ओएस ( Unix OS ) भी कुछ विशेष प्रकार की एप्लीकेशन में इस्तेमाल किया जाता है।
    • यूटिलिटीज ( Utilities ): यूटिलिटीज विभिन प्रकार की सेवाएं है जो की ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा प्रदान की जाती है | यूटिलिटीज जैसे डीफ्रैगमेंटर (Disk Defragmenter ) अवांछनीय फाइल को हटाने एंव डिस्क के संसाधनों को पूर्ण रूप से काम में लेने के लिए उपयोगी होती है | इस सुविधा के द्वारा हम डिस्क स्पेस ( Disk Space ) को भी व्यवस्थित कर सकते हैं।
    • डिवाइस ड्राइवर ( Device Driver ): ये एक तरह के विशेष प्रोग्राम होते हैं जो अन्य इनपुट और आउटपुट डिवाइस को बाकि के कंप्यूटर के साथ संवाद ( Communicate ) करने की अनुमति प्रदान करते हैं।
    • सर्वर ( Servers ): सर्वर की आवश्यकता तब पड़ती है जब अलग अलग यूजर ( User ) द्वारा किये गए अनुरोधों को पूरा करने के लिये विभिन प्रकार के प्रोग्रामो को रन करने की जरुरत होती हैंं।

    हार्डवेयर क्या है- (What is Hardware)

    Computer Hardware

    म्प्यूटर हार्डवेयर :- एक सामान्य शब्द है जो कि कंप्यूटर प्रणाली के किसी भी घटक (कंपोनेंट) की भौतिक उपस्थिति का वर्णन करने के लिए किया जाता है तथा जिसे देखा और छुआ जा सके। इसमें कंप्यूटर केस, मॉनीटर, कीबोर्ड और माउस भी शामिल है। इस तरह से कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर, मदरबोर्ड, मेमोरी चिप्स, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, एक्सपेशन कार्ड, केबल, स्विच और जिसे आप छू कर और महसूस कर सकते है वे उपकरण हार्डवेयर मे शामिल हैं।


    हार्डवेयर components को अक्सर इनपुट, आउटपुट, स्टोरेज या प्रोसेसिंग components के रूप में वर्गीकृत कर सकते हैं। हार्डवेयर components जो सीपीयू (CPU) का एक अभिन्न हिस्सा नहीं हैं उन्हें पेरिफेरल उपकरणों (peripheral devices) के रूप में संदर्भित किया जाता है ; पेरिफेरल उपकरणों को आमतौर पर इनपुट, स्टोरेज या आउटपुट (जैसे हार्ड डिस्क, कीबोर्ड या प्रिंटर) के लिए उपयोग किया जाता है। 

    इनपुट डिवाइस एक ऐसी हार्डवेयर डिवाइस है यूजर से इनफार्मेशन स्वीकार करती है, इनफार्मेशन को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में कन्वर्ट करती है और उसके बाद प्रोसेसर को संचारित (ट्रांसमिट) करती है। इनपुट डिवाइस का मुख्य कार्य मनुष्य (Humans) को कंप्यूटर के साथ इंटरेक्शन करवाना होता है। उदाहरण के लिए अगर आप कंप्यूटर पर गेम खेल रहे हो तो माउस पॉइंटर (यूजर इंटरफेस के डिजाइन में एक आम तत्व) के द्वारा आप नेविगेशन कण्ट्रोल कर सकते है। 

    आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर सिस्टम से इनफार्मेशन लेता और एसी रूप में परिवर्तित करता है जिसको मनुष्यों (Humans) द्वारा आसानी से समझा जा सकता है। 

    1.Basic Computer Knowledge

    1. Introduction to Computers - कम्प्यूटर का परिचय
    2. History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास 
    3. computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ीया
    4. कंप्यूटर का वर्गीकरण (Computer Classification)
    5. हार्डवेयर क्या है- (What is hardware)
    6. A to Z All Computer Full Form

    1.Input & Output Devices