Search This Blog

Saturday, January 19, 2019

कंप्यूटर का वर्गीकरण (Computer Classification)

कंम्प्यूटर का वर्गीकरण - Computer Classification

कंम्प्यूटर अपनी डेटा प्रसंस्करण क्षमता (data Processing capabilities) के आधार पर वर्गीकृत (Classified) किया जा सकता है । कंप्यूटर उनके उद्देश्य,डेटा को संभालने की क्षमता कर्यक्षमता,आकार,भण्डारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकृत किये गए हैं।

आकार भण्डारण क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर वर्गीकरण -

1. सुपर कंप्यूटर Super Computer :- यह कंप्यूटर डेटा के भण्डारण क्षमता प्रदर्शन और डेटा प्रोसेसिंग के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर होते हैं। सुपर कंप्यूटर बहुत ही खास होते हैं जो की बड़ी खोज और वैज्ञानिक उपयोग के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं, जैसे की नासा द्वारा अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने उन्हें नियंत्रित करने तथा अंतरिक्ष में खोज करने के लिए सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा हैं । ये अत्यधिक महंगे होते हैं । पहला सुपर कंप्यूटर 1964 में बनाया गया था, जिसका नाम CDC 6600 था।


2. मैनफ्रेम कम्प्यूटर्स Mainframe Computers :-ये काफी महंगे होते हैं और इनका इस्तेमाल सरकारी संस्थाओ और बड़ी व्यावसायिक फर्म में या बिज़नस ऑपरेशन के लिए किया जाता है। ये कंप्यूटर बड़े कमरे में रखे जाते हैं जहां उचित शीतलन एंव अन्य दूसरी सुविधाये उपलब्ध होती हैं। ये बहुत बड़ी मात्रा में उपलब्ध डेटा को बहुत तेज गति से प्रोसेस कर सकते हैं। विशाल व्यावसायिक बैंक, शिक्षण संस्थान और insurance कंपनियो में उनके ग्राहकों के डेटा को रखने के लिए मेनफ्रेम कम्प्यूटर्स का उपयोग किया जाता है।

3. मिनी कम्प्यूटर्स MiniComputers :- प्राय: छोटे व्यापार में उपयोग में लिये जाते हैं हालांकि ये सुपर कंप्यूटर एवं मैनफ्रेम कम्प्यूटर्स के समान शक्तिशाली नहीं होते हैं लेकिन फिर भी ये शक्तिशाली मशीनो की गिनती में आते हैंं। इनका उपयोग बड़ी या मध्यम वर्ग की कंपनियों और उत्पादन सदनों में किया जाता है। ये कम्प्यूटर्स एकल उपयोगकर्ता और बहू उपयोगकर्ता की अवधारणा पर कार्य करते हैं।

4. माइक्रो कम्प्यूटर्स Micro Computers :-डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स, लैपटॉप, टैबलेट्स और स्मार्टफोन, ये सब माइक्रो कंप्यूटर के प्रकार हैं । ये कंप्यूटर काफी तेज गति से उभर रहे हैं। ये कम्प्यूटर्स चारो बेसिक कंप्यूटर में से सबसे सस्ते होते है। ये एक सामान्य प्रकार के कार्य को करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि संचार, शिक्षा, मनोरंजन एवं अन्य दूसरे उदेश्यो को पूरा करने के लिए।

Sunday, October 28, 2018

Computer gk

Q.1 Telephone systems may be classified as: 

(1) Duplex and symmetrical 

(2) Simplex and symmetrical 

(3) Duplex and asymmetrical 

(4) Simplex and asymmetrical 

(5) None of these 

Q.2 Linux is - 

(1) A web browse 

(2) A web server 

(3) An non profit organization 

(4) An operating system 

(5) None of these 

Q.3 Which of the following top-level domain names would be used by the FBI? 

(1) .gov 

(2) .edu 

(3) .net 

(4) .com 

(5) None of these 

Q.4 Which of the following displays additional options following a menu choice? 

(1) Dialog box 

(2) Task pane 

(3) Taskbar 

(4) Options button 

(5) None of these 

Q.5 Spyware infections came from: 

(1) Worms/viruses 

(2) Drive-by downloads 

(3) File-sharing programs 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.6 Which type of broadband service is available in rural areas? 

(1) Microwave 

(2) Cable 

(3) DSL 

(4) Direct Broadcast Satellite (DBS) 

(5) None of these 

Q.7 A high-speed transmission line that carries WAN traffic is called a: 

(1) POP 

(2) X.25 line 

(3) P2PN 

(4) Backbone 

(5) None of these 

Q.8 What is it called when you remove some information from a file or remove a file from the disk ? 

(1) Save 

(2) Edit 

(3) Delete 

(4) Save as 

(5) None of these 

Q.9 What do we call it when you "loose" all the work you’ve done since the last time you saved ? 

(1) Crash 

(2) Close 

(3) Recycle Bin 

(4) Delete 

(5) None of these 

Q.10 IT stands for - 

(1) Information technology 

(2) Intelligent technology 

(3) Integrated technology 

(4) Interesting technology 

(5) None of these 

ANSWERS- 

Q.1 (1) 

Q.2 (4) 

Q.3 (1) 

Q.4 (1) 

Q.5 (4) 

Q.6 (2) 

Q.7 (4) 

Q.8 (3) 

Q.9 (1) 

Q10 (1)