Search This Blog

Sunday, January 20, 2019

Computer GK Questions with Answers for Competitive Exams


If you are preparing for competitive exams, you should read computer gk questions to improve your performance. These questions will help you to solve computer gk questions in competitive exams and also help to score high in the examinations.


Computer GK Questions with Answers for Competitive Exams

1. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा 
   
2. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेरा बाइट 

3. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट 

4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब 

5. कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों  को

6. गूगल क्या है? – सर्च इंजन 


7. आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्विआधारी  अंक पद्धति 

8. अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क 

9. नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? – Ctrl+N 

10. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस 

11. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर 

12. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा 


13. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम 


14. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन


15. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? –  Cell 


16. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस 


17. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं


18. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू 


19. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन

 
20. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग



#TAGS – Computer Questions , Computer GK Questions with Answers in Hindi , Patwari Computer Notes in Hindi  , Computer Question for Rs-cit, Basic Computer Question and Answer , Computer Questions for Competitive Exams in Hindi , कंप्यूटर सामान्य ज्ञान , Most Important Computer
Question and Answer

.Basic Computer Knowledge

  1. Introduction to Computers कम्प्यूटर का परिचय
  2. History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास 
  3. computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ीया
  4. कंप्यूटर का वर्गीकरण (Computer Classification)
  5. सॉफ्टवेयर क्या है - (What is software)
  6. हार्डवेयर क्या है- (What is hardware)
  7. A to Z All Computer Full Form

    1.Input & Output Devices

    Saturday, January 19, 2019

    सॉफ्टवेयर क्या है - (what is Software)

    सॉफ्टवेयर क्या है - (what is Software)


        हम कंप्यूटर की मदद से विभिन्न प्रकार के कार्यों को संपन्न कर सकते है। असल में सभी प्रक्रियाएँ सॉफ्टवेयर की मदद से कि जाती है जो किसी एक सेकण्डरी मेमोरी डिवाइस में संग्रहित हो जाती है। सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक और नाम है। सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का संग्रह है जो एक विशेष प्रयोजन (Special Purpose) के लिए लिखा गया है। एक प्रोग्राम कुछ भी नहीं बस एक निर्देशों का समूह है जो की किसी एक विशेष प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा गया है।
               सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख प्रकार हैं:

    1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
    2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

    1. सिस्टम सॉफ्टवेयर और उनके प्रकार :-
          सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पहले उपयोगकर्ता (User) से सुचना का आदान प्रदान करता है और फिर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के साथ काम करता हैसिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को अपने आंतरिक संसाधनों(Internal Resources) का प्रबंधन करने में मदद करता है।सिस्टम सॉफ्टवेयर सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं हैबल्कि कई प्रोग्रामो का संग्रह है सिस्टम प्रोग्राम्स के महत्वपूर्ण घटक( Component ) निम्न प्रकार है :-

    • ऑपरेटिंग सिस्टम (OS ): ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो की कंप्यूटर हार्डवेयर ( Hardware) और सॉफ्टवेयर ( Software) संसाधनों सीपीयू ( CPU), मेमोरी (Memory), इनपुट ( Input ) और आउटपुट ( Output) आदि का प्रबंधन और कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए आम सेवाएं प्रदान करता है |यह कंप्यूटर और उपयोगकर्ता के बीच एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है विंडोज़ ओएस कंप्यूटर पर सबसे अधिक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है | लिनक्स ( Linux ) और यूनिक्स ओएस ( Unix OS ) भी कुछ विशेष प्रकार की एप्लीकेशन में इस्तेमाल किया जाता है।
    • यूटिलिटीज ( Utilities ): यूटिलिटीज विभिन प्रकार की सेवाएं है जो की ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा प्रदान की जाती है | यूटिलिटीज जैसे डीफ्रैगमेंटर (Disk Defragmenter ) अवांछनीय फाइल को हटाने एंव डिस्क के संसाधनों को पूर्ण रूप से काम में लेने के लिए उपयोगी होती है | इस सुविधा के द्वारा हम डिस्क स्पेस ( Disk Space ) को भी व्यवस्थित कर सकते हैं।
    • डिवाइस ड्राइवर ( Device Driver ): ये एक तरह के विशेष प्रोग्राम होते हैं जो अन्य इनपुट और आउटपुट डिवाइस को बाकि के कंप्यूटर के साथ संवाद ( Communicate ) करने की अनुमति प्रदान करते हैं।
    • सर्वर ( Servers ): सर्वर की आवश्यकता तब पड़ती है जब अलग अलग यूजर ( User ) द्वारा किये गए अनुरोधों को पूरा करने के लिये विभिन प्रकार के प्रोग्रामो को रन करने की जरुरत होती हैंं।