Search This Blog

Tuesday, April 30, 2019

Full Form Of Some technical Words

👉Full Form Of Some Technical Words
Full form of Technical word

» VIRUS = Vital Information Resource Under Seized.

» 3G = 3rd Generation.

» GSM = Global System for Mobile Communication.

» CDMA = Code Division Multiple Access.

» UMTS = Universal Mobile Telecommunication System.

» SIM = Subscriber Identity Module

» AVI = Audio Video Interleave

» RTS = Real Time Streaming

» SIS = Symbian OS Installer File

» AMR = Adaptive Multi-Rate Codec

» JAD = Java Application Descriptor

» JAR = Java Archive

» JAD = Java Application Descriptor

» 3GPP = 3rd Generation Partnership Project

» 3GP = 3rd Generation Project

» MP3 = MPEG player-3

» MP4 = MPEG-4 video file

» AAC = Advanced Audio Coding

» GIF= Graphic Interchangeable Format

» JPEG = Joint Photographic Expert Group

» BMP = Bitmap

» SWF = Shock Wave Flash

» WMV = Windows Media Video

» WMA = Windows Media Audio

» WAV = Waveform Audio

» PNG = Portable Network Graphics

» DOC =Document (Microsoft Corporation)

» PDF = Portable Document Format

» M3G = Mobile 3D Graphics

» M4A = MPEG-4 Audio File

» NTH = Nokia Theme (series 40)

» THM = Themes (Sony Ericsson)

» MMF =Synthetic Music Mobile
Application File

» NRT = Nokia Ringtone

» XMF = Extensible Music File

» WBMP = Wireless Bitmap Image

» DVX = DivX Video

» HTML = Hyper Text Markup Language

» WML =Wireless Markup Language

» CD -Compact Disk.

» DVD - Digital Versatile Disk.

» CRT - Cathode Ray Tube.

» DAT - Digital Audio Tape.

» DOS - Disk Operating System.

» GUI -Graphical User Interface.

» HTTP - Hyper Text Transfer Protocol.

» IP - Internet Protocol.

» ISP - Internet Service Provider.

» TCP - Transmission Control Protocol.

» UPS - Uninterruptible Power Supply.

» HSDPA -High Speed Downlink Packet Access.

» EDGE - Enhanced Data Rate for Evolution.

» GSM- [Global System for Mobile Communication]

» VHF - Very High Frequency.

» UHF - Ultra HighFrequency.

» GPRS - General Packet Radio Service.

» WAP - Wireless Application Protocol.

» TCP - Transmission Control Protocol.

» ARPANET - Advanced Research Project Agency Network.

» IBM - International Business Machines.

» HP - Hewlett Packard.

» AM/FM - Amplitude/ Frequency Modulation

1.Basic Computer Knowledge


  1. Introduction to Computers - कम्प्यूटर का परिचय
  2. History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास 
  3. computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ीया
  4. कंप्यूटर का वर्गीकरण (Computer Classification)
  5. हार्डवेयर क्या है- (What is hardware)
  6. A to Z All Computer Full Form

Tuesday, April 23, 2019

👉Computer Full Forms A To Z Full Forms

A to Z Full Forms

ACPI - Advanced Configuration & Power Interface

API - Application Programing Interface

APM - Advanced Power Management

BIOS - Basic Input Output System

BPS - Bits Per Second

CD - Compact Disc

CD-R - Compact Disc Recordable

CD-RW - Compact Disc Re-Writable

CISC
 - Complex Instruction Set Computing

COBOL - Common Business Oriented Language

COM - Component Object Module

CPU - Central Processing Unit

Ctrl – Control

DDR - Double Data Rate

RAM - Random Access Memory

Del - Delete

DOS - Disk Operating System

DPI - Dots Per Inch

DSL - Digital Subscriber Line

DVD - Digital Video /Versatile Disc

DVD-R - Digital Video Disc Recordable

EGA - Enhanced Graphics Adapter

EPROM - Erasable Programmable Read Only Memory

Esc – Escape

ESC - Enhanced Serial Port

FAT - File Allocation Table

FDD - Floppy Disk Drive

FTP - File Transfer Protocol

GIF - Graphics Interchange Format

GUI - Graphics User Interface

HDD - Hard Disk Drive

HTML - Hyper Text Markup Language

HTTP - Hyper Text Transfer Protocol

IC - Integrated Circuit

INS - Insert

IP - Internet Protocol

ISDN - Integrated Service Digital Network

ISP - Internet Service Providers

LAN - Local Area Network

MB - Megabytes

MODEM - Modulator Demodulator

MS-DOS - Microsoft Disk Operating System

NFS - Network File System

NTFS - New Technology File System

OS - Operating System

PC - Personal Computer

POST - Power On Self Test

PPM - Pages Per Minute

PROM - Programmable Read Only Memory

RAID - Redundant Array Of Independent Disk

RAM - Random Access Memory

RISC - Reduced Instruction Set Chip / Computing 

ROM - Read Only Memory

SATA - Serial Advanced Technology Attachment

SCSI - Small Computer System Interface

SDRAM - Synchronous Dynamic Random Access 
Memory

SRAM - Static Random Access Memory

STP - Shielded Twisted Pair

URL - Uniform Resource Locator


USB - Universal Serial Bus

UTP - Unshielded Twisted Pair

VPN - Virtual Private Networks


Most Important Current Affairs 22 April

🔷1. हाल ही में किस देश में 220 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर जीवाश्म प्राप्त हुए हैं?
💎उत्तर – अर्जेंटीना
⚜पश्चिमी अर्जेंटीना में 220 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर के जीवाश्म प्राप्त हुए हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार इसमें 10 अलग-अलग जीवाश्म प्राप्त हुए हैं। इसकी खोज सर्वप्रथम सितम्बर, 2018 में सैन जुआन प्रांत में की गयी थी, यह राजधानी बूएनोस एरेस से लगभग 1,100 किलोमीटर दूर है।

🔷2. दक्षिण अफ्रीका में नया भारतीय उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
💎उत्तर – जयदीप सरकार
⚜1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी जयदीप सरकार को दक्षिण अफ्रीका में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में भूटान में भारत के एम्बेसडर के रूप में कार्यरत्त हैं। वे शीघ्र ही अपना नया कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वे टोक्यो, सीओल तथा बांग्लादेश में कार्य कर चुके हैं। केंद्र सरकार ने सुहेल एजाज़ खान को लेबनान में भारतीय एम्बेसडर नियुक्त किया है।

🔷3. जलियांवाला बाग़ हत्याकांड पर आधारित कविता “खूनी वैसाखी” के लेखक कौन हैं?
💎उत्तर – नानक सिंह
⚜“खूनी वैसाखी” को क्रांतिकारी कवि तथा उपन्यासकार नानक सिंह ने लिखा था, गौरतलब है कि नानक सिंह 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग़ में मौजूद थे। नानक सिंह के पोते तथा संयुक्त अरब अमीरात में भारत के एम्बेसडर नवदीप सिंह सूरी ने इस कविता का अंग्रेजी में अनुवाद किया है। इस वर्ष जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे हुए हैं।

🔷4. हाल ही में माली के प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया, माली किस महाद्वीप में स्थित है?
💎उत्तर – अफ्रीका
⚜माली के प्रधानमंत्री सौमेय्लोऊ बौबेये मैगा ने कैबिनेट समेत अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माली के राष्ट्रपति इब्राहीम बौबकार किता ने प्रधानमंत्री तथा उनके मंत्रियों का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।  माली पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक लैंडलॉक्ड (चारों ओर से भूमि से घिरा हुआ) देश है। यह अफ्रीका का आठवां सबसे बड़ा देश है। इसका क्षेत्रफल 12,40,000 वर्ग किलोमीटर है। माली की राजधानी बामाको में स्थित है। माली की आधिकारिक भाषा फ्रेंच है। माली ने 20 जून, 1960 को फ्रांस से स्वतंत्रता प्राप्त की थी।

🔷5. विश्व यकृत दिवस कब मनाया जाता है?
💎उत्तर – 19 अप्रैल
⚜प्रतिवर्ष 19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य शरीर में यकृत की भूमिका को रेखांकित करना है। यकृत शरीर के सबसे बड़े तथा सबसे जटिल अंगों में से एक है। यकृत शरीर में भोजन के पाचन में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका भार लगभग 100 ग्राम होता है तथा इसकी लम्बाई लगभग 15 सेंटीमीटर होती है।

🔷6. 2020 में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
💎उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात
⚜सऊदी अरब ने हाल ही में घोषणा की, कि नवम्बर, 2020 में राजधानी रियाध में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि यह अरब जगत में आयोजित किया जाने वाला पहला G-20 शिखर सम्मेलन होगा। पिछले वर्ष G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अर्जेंटीना की राजधानी बूएनोस एरेस में किया गया था।

🔷7. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
💎उत्तर – 140वां
⚜हाल ही में रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 जारी किया। इस सूचकांक में भारत दो स्थान फिसलकर 140वें स्थान पर पहुँच गया है। 2018 में भारत इस सूचकांक में 138वें स्थान पर था।

🔷8. भारत किस देश के साथ मिलकर वरुण 2019 अभ्यास का आयोजन करेगा?
💎उत्तर – फ्रांस
⚜भारत और फ्रांस के बीच मई में “वरुण नौसैनिक अभ्यास” का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास में भारत मिग-29K लड़ाकू विमानों के साथ अपने एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य का उपयोग करेगा। फ्रांस की ओर से इस अभ्यास में एयरक्राफ्ट कैरियर FNS चार्ल्स डी गॉल तथा राफेल-एम नैवेल जेट्स हिस्सा लेंगे।

🔷9. अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में कौन से भारतीय पोत हिस्सा ले रहे हैं?
💎उत्तर – आईएनएस कोलकाता तथा आईएनएस शक्ति
⚜अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू 2019 में दो भारतीय पोत – स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस कोलकाता तथा आईएनएस शक्ति हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन चीन के किंगदाओ में 23 अप्रैल, 2019 को किया जाएगा। यह नौसैनिक पोत, एयरक्राफ्ट तथा पनडुब्बियों की परेड है। इसके द्वारा देश अपनी पोत निर्माण क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं।

🔷10. रॉयल सोसाइटी फेलोशिप प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक कौन बनीं?
💎उत्तर – गगनदीप कांग
⚜भारत की जैव वैज्ञानिक गगनदीप कांग फेलो ऑफ़ द रॉयल सोसाइटी के 359 वर्ष के इतिहास में शामिल की जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। कांग को बच्चों में होने वाले संक्रमण के अनुसन्धान के लिए जाना जाता है। उन्होंने रोटावायरस तथा टाइफाइड के स्वदेशी टीके के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गगनदीप कांग वेल्लोर के क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। वे वर्तमान में फरीदाबाद में ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहीं हैं। 2016 में उन्हें जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए जीव विज्ञान में इनफ़ोसिस प्राइज से सम्मानित किया गया था।
🔷🔷🌹💧⚜⚜⚜💧🌹🔷🔷

Monday, April 22, 2019

कम्प्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi)

What is Computer - कंप्यूटर क्या है

कंप्यूटर एक मशीन (Machine) है जिसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है | वेब प्रौद्योगिकी (Web technology) इंटरनेट और मोबाइल फोन के विकास ने ज्ञान के नए आयाम स्थापित किये और एक नयी विचार प्रक्रिया को जीवन दिया है |  पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है,इसके उपयोग से विद्यार्थी कक्षा  (Class) में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा हो,या PC (Personal Computer) के साथ घर पर बैठकर भी पढ़ाई कर सकता है | वर्तमान में हम सूचना सुपर हाईवे के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती है 
कंम्प्यूटर मुख्यतया: दो भागो मे बँटा होता है|

Friday, April 19, 2019

Generations of Computer ( कम्प्यूटर की पीढ़ीया)

Generations of Computers
(कम्प्यूटर की पीढ़ीया)

सन् 1946 में प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube) युक् एनिएक कम्प्यूटर की शुरूआत ने कम्प्यूटर के विकास को एक आधार प्रदान किया कम्प्यूटर के विकास के इस क्रम में कई महत्वपूर्ण डिवाइसेज की सहायता से कम्प्यूटर ने आज तक की यात्रा तय की। इस विकास के क्रम को हम कम्प्यूटर में हुए मुख्य परिवर्तन के आधार पर निम्नलिखित पाँ पीढियों में बॉटते हैं:-

कम्प्यूटरों की प्रथम पीढ़ी (First Generation Of Computer) :- 1946-1956
कंम्प्यूटर की प्रथम पीढ़ी की शुरुआत सन् 1946 में एकर्ट और मुचली के एनिएक (ENIAC-Electronic Numerical Integrator And Computer) नामक कंम्प्यूटर के निर्माण से हुआ था इस पीढ़ी के कंम्प्यूटरो में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था जिसका आविष्कार सन् 1904 John Ambrose Fleming ने किया था इस पीढ़ी में एनिएक के अलावा  और भी कई अन्य कंम्प्यूटरो  का निर्माण हुआ जिनके नाम एडसैक (EDSEC – Electronic Delay Storage Automatic Calculator), एडवैक (EDVAC – Electronic Discrete Variable Automatic Computer ), यूनिवैक (UNIVAC – Universal Automatic Computer), एवं यूनीवैक – 1 (UNIVAC – 1) हैं।
प्रथम पीढ़ी के कंम्प्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे इनकी Speed बहुत ही Slow होती थी और मेमोरी भी कम होती थी इसी कारण इन कंम्प्यूटर में डाटा को स्टोर करके नहीं रखा जा सकता था इन कंम्प्यूटर की कीमत बहुत अधिक होने के कारण ये कंप्यूटर आम जनता की पहुँच से दूर थे|

प्रथम पीढ़ी के कंम्प्यूटरो के निम्नलिखित लक्षण थे:-
  • वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग
  • पंचकार्ड पर आधारित
  • संग्रहण के लिए मैग्नेटिक ड्रम का प्रयोग
  • बहुत ही नाजुक और कम विश्वसनीय
  • बहुत सारे एयरकंडीशनरों का प्रयोग
  • मशीनी तथा असेम्बली भाषाओं में प्रोग्रामिंग

कम्प्यूटरों की द्वितीय पीढ़ी (Second Generation Of Computers) :- 1956-1964
कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी के बाद सन् 1956 में कंप्यूटर की द्वितीय पीढ़ी की शुरूआत हुई इन कम्प्यूटरों में Vacuum tube (वैक्यूम ट्यूब) के स्थान पर Transistor (ट्रॉजिस्टर) का उपयोग किया जाने लगा| विलियम शॉकले (William Shockley) ने ट्रॉंजिस्टर का आविष्कार सन् 1947 में किया था जिसका उपयोग द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब के स्थान पर किया जाने लगा। ट्रॉंजिस्टर के उपयोग ने कम्प्यूटरों को वैक्यूम ट्यूबों के अपेक्षाकृत अधिक गति एवं विश्वसनीयता प्रदान की| Transistor (ट्रॉजिस्टर) के आने के बाद कंप्यूटर के आकार में भी सुधार आया द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर से आकार में छोटे हो गए|
द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित मुख्य लक्षण थे:-
  • वैक्यूम ट्यूब के बदले ट्रॉजिस्टर का उपयोग
  • अपेक्षाकृत छोटे एवं ऊर्जा की कम खपत
  • अधिक तेज एवं विश्वसनीय
  • प्रथम पीढ़ी की अपेक्षा कम खर्चीले
  • COBOL एवं FORTRAN जैसी उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास
  • संग्रहण डिवाइस, प्रिंटर एवं ऑपरेटिंग सिस्टम आदि का प्रयोग

कम्प्यूटरों की तृतीय पीढ़ी (Third Generation of Computer) :- 1965-1971
कम्प्यूटरों की तृतीय पीढ़ी की शुरूआत 1964 में हुई। इस पीढ़ी ने कम्प्यूटरों को IC (आई.सी.) प्रदान किया। आई.सी. अर्थात् एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) का आविष्कार टेक्सास इन्स्ट्रमेंन्ट कम्पनी (Texas Instrument Company) के एक अभियंता जैक किल्बी (Jack Kilby) ने किया था। इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में ICL 2903, ICL 1900, UNIVAC 1108 और System 1360 प्रमुख थे।
तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित मुख्य लक्षण थे:-
  • एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit) का प्रयोग
  • प्रथम एवं द्वितीय पीढि़यों की अपेक्षा आकार एवं वजन बहुत कम
  • अधिक विश्वसनीय
  • पोर्टेबल एवं आसान रख-रखाव
  • उच्चस्तरीय भाषाओं का बृहद् स्तर पर प्रयोग

कम्प्यूटरों की चतुर्थ पीढ़ी (Fourth Generation Of Computers) :- 1971-1985
कंप्यूटर की चतुर्थ पीढ़ी की शुरुआत सन् 1971 से हुई | सन् 1971 से लेकर 1985 तक के कम्प्यूटरों को चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटरों की श्रेणी में रखा गया है। इस पीढ़ी में IC (Integrated Circuit) को और अधिक विकसित किया गया जिसे विशाल एकीकृत सर्किट (Large Integrated Circuit) कहा जाता हैं। एक Integrated Circuit लगभग 300000 ट्रांजिस्टरों के बराबर कार्य कर सकता हैं। इस आविष्कार से पूरी सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक छोटीसी चिप में गयी जिसे माइक्रो प्रोसेसर कहा जाता हैं। इसके उपयोग वाले कम्प्यूटरों को माइक्रो कम्प्यूटर कहा गया।
ALTAIR 8800 सबसे पहला माइक्रो कम्प्यूटर था जिसे मिट्स (MITS) नामक कम्पनी ने बनाया था। इसी कम्प्यूटर पर बिल गेटस (Bill gates), जो उस समय हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्र थे, ने बेसिक भाषा को स्थापित किया था। इस सफल प्रयास के बाद गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की स्थापना की जो दुनिया में सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी कम्पनी हैं। इस कारण, बिल गेट्स को दुनिया-भर के कम्प्यूटरों का स्वामी (Owner Of Computers) कहा जाता हैं।
चतुर्थ पीढ़ी के आने से कंप्यूटर के युग में एक नई क्रान्ति आई | इन कंप्यूटर का आकार बहुत ही छोटा हो गया और मेमोरी बहुत अधिक बढ़ गई आकार छोटा होने से इन कंप्यूटर का रख रखाव बहुत आसान हो गया इसी के साथ इनकी कीमत इतनी कम हो गई की आम जनता इन कंप्यूटर को आसानी से खरीद सकती थी |
इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित मुख्य
 लक्षण हैं-
  • अतिविशाल स्तरीय एकीकरंण (Very Large Scale Integration) तकनीक का उपयोग।
  • आकार में अद् भुत कमी।
  • साधारण आदमी की क्रय-क्षमता के अंदर।
  • अधिक प्रभावशाली, विश्वसनीय एवं अद् भुत गतिमान।
  • अधिक मेमोरी क्षमता।
  • कम्प्यूटरों के विभिन् नेटवर्क का विकास।

 कम्प्यूटरों की पंचम पीढ़ी (Fifth Generation of Computer) :- 1985 – अब तक
कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी की शुरुआत 1985 से हुई | 1985 से अब तक के कंप्यूटर पांचवी पीढ़ी के अंतर्गत आते हैं कंप्म्प्यूटरों की पॉंचवीं पीढ़ी में वर्तमान के शक्तिशाली एवं उच् तकनीक वाले कम्प्यूटर से लेकर भविष् में आने वाले कम्प्यूटरों तक को शामिल किया गया हैं। इस पीढ़ी के कम्‍‍प्यूटरों में कम्प्यूटर वैज्ञानिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) को समाहित करने के लिए प्रयासरत हैं। आज के कम्प्यूटर इतने उन्नत हैं कि वे हर विशिष् क्षेत्र, मूल रूप से अकाउन्टिंग, इंजिनियरिंग, भवन-निर्माण, अंतरिक्ष तथा दूसरे प्रकार के शोध-कार्य में उपयोग किये जा रहे हैं। इस पीढ़ी के प्रारम् में, कम्प्यूटरों का परस्पर संयोजित किया गया ताकि डेटा तथा सूचना की आपस में साझेदारी तथा आदान-प्रदान हो सकें। नये इंटिग्रेटेड सर्किट (Ultra Large Scale Integrated Circuit), वेरी लार्ज स्केल इंटिग्रेटिड सर्किट (Very Large Scale Integrated Circuit) को प्रतिस्थापित करना शुरू किया। इस पीढ़ी में प्रतिदिन कम्प्यूटर के आकार को घटाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसके फलस्वरूप हम घड़ी के आकार में भी कम्प्यूटर को देख सकते हैं। पोर्टेबल (Portable) कम्प्यूटर तथा इण्टरनेट की सहायता से हम दस्तावेज, सूचना तथा पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
पॉंचवी पीढ़ी के कम्प्यूटरों के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं-
  1. कम्प्यूटरों के विभिन् आकार(Different Size of Computer):आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर के आकार और संरचना को तैयार किया जाता हैं। आज विभिन् मॉडलों-डेस् टॉप (Desk Top), लैप टॉप (Lap Top), पाम टॉप (Palm Top), आदि में कम्प्यूटर उपलब् हैं।
  2. इण्टरनेट (Internet):- यह कम्प्यूटर का एक अंतर्राष्ट्रीय संजाल हैं। दुनिया-भर के कम्प्यूटर नेटवर्क इण्टरनेट से जुड़े होते हैं। और इस तरह हम कहीं से भी, घर बैठेअपने स्वास्थ्, चिकित्सा, विज्ञान कला एवं संस्कृति आदि-लगभग सभी विषयों पर विविध सामग्री इण्टरनेट पर प्राप् कर सकते हैं।
  3. मल्टीमीडिया (Multimedia):- घ्वनी (Sound), दृश् (Graphics), या चित्र और पाठ (Text), के सम्मिलित रूप से मल्टीमीडिया का इस पीढ़ी में विकास हुआ हैं।
  4. नये अनुप्रयोग (New Applications):-कम्प्यूटर की तकनीक अतिविकसित होने के कारण इसके अनुप्रयोगों यथा फिल्-निर्माण, यातायात-नियन्त्रण, उघोग, व्यापार एवं शोध आदि के क्षेत्र में।

.Basic Computer Knowledge

2. Software & Hardware