Search This Blog

Monday, April 22, 2019

कम्प्यूटर का परिचय (Introduction to Computers in Hindi)

What is Computer - कंप्यूटर क्या है

कंप्यूटर एक मशीन (Machine) है जिसका उपयोग हमारे जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है | वेब प्रौद्योगिकी (Web technology) इंटरनेट और मोबाइल फोन के विकास ने ज्ञान के नए आयाम स्थापित किये और एक नयी विचार प्रक्रिया को जीवन दिया है |  पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है,इसके उपयोग से विद्यार्थी कक्षा  (Class) में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा हो,या PC (Personal Computer) के साथ घर पर बैठकर भी पढ़ाई कर सकता है | वर्तमान में हम सूचना सुपर हाईवे के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की जानकारी सिर्फ कंप्यूटर के एक बटन पर क्लिक करके उपलब्ध की जा सकती है 
कंम्प्यूटर मुख्यतया: दो भागो मे बँटा होता है|

No comments:

Post a Comment